
LSG vs SRH Live Score, IPL 2025: आज हारी तो प्लेऑफ रेस से बाहर होगी पंत की लखनऊ, थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
Lucknow Super Giants (Lsg) vs Sunrises Hyderabad(SRH) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही IPL 2025 से बाहर हो चुकी है और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में केवल सम्मान के लिए खेलेगी.
Lucknow Super Giants (Lsg) vs Sunrises Hyderabad(SRH) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही IPL 2025 से बाहर हो चुकी है और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में केवल सम्मान के लिए खेलेगी. वहीं, LSG अभी भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन उन्हें अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे.
LSG के पास आखिरी चार में पहुंचने का एक मौका है, यदि वे अपने शेष तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतकर 16 अंक तक पहुंच सके. हालांकि, LSG का नेट रन रेट -0.469 है, जिससे उनके लिए यह लगभग असंभव हो गया है, जब तक कि वे अपने अगले तीनों विरोधियों को पूरी तरह से पराजित न कर दें.
सबसे बड़ा फोकस कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म पर है, जो आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड ₹27 करोड़ की बोली के बाद से पूरी तरह खराब रही है. पंत ने अब तक 11 मैचों में केवल 128 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम और औसत सिर्फ 12.80 रहा है.
जानें किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और लखनऊ के बीच अबतक 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से एक मैच हैदराबाद ने जीता है बाकी सारे मैच लखनऊ ने जीते हैं.
कुल मैच- 5 हैदराबाद ने जीते- 1 लखनऊ ने जीते- 4 मैच.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












