
LSG vs KKR IPL 2025 Analysis: लखनऊ-कोलकाता मैच के आखिरी 2 ओवर्स का रोमांच, जीत के लिए चाहिए थे 38 रन, 4 रन का रह गया फासला
AajTak
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल (IPL) 2025 के मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला. एक समय लग रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से जीत लेगी. पर फिर जो कुछ इस मैच के आखिरी 2 ओवर्स में हुआ, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच नंबर 21 हुआ. जहां जीत का हार का नतीजा 4 रनों से तय हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 238/4 का स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने मुकाबले में गजब का जज्बा दिखाते हुए 234-7 का स्कोर बनाया.
रनचेज के दौरान कोलकाता की टीम को एक समय आखिरी की 12 गेंदों पर 38 रनों की आवश्यकता थी. जहां आवेश खान द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 14 रन जड़ दिए. अब आखिरी ओवर में कोलकाता को लास्ट ओवर में 24 रन चाहिए
विकेट पर रिंकू सिंह और हर्षित राणा थे. ऐसा लगा कि रिंकू को हर्षित राणा एक रन के बाद स्ट्राइक लेंगे. रिंकू सिंह ठीक वैसा ही रवि बिश्नोई के खिलाफ करेंगे, जैसा उन्होंने यश दयाल के खिलाफ आईपीएल 2023 में (कोलकाता बनाम गुजरात मुकाबला) किया था. तब रिंकू ने आखिरी ओवर में जरूरी 28 रनों के लिए 5 छक्के जड़े थे.
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" - Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
लेकिन लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में 20वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद खाली गई. तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने सिंगल लिया. अब यहां से केकेआर को सुपरओवर के लिए 3 छक्के चाहिए थे, पर रिंकू सिंह 4, 4 और 6 (14 रन) ही बना सके. इस तरह कोलकाता को 4 रनों से हार मिली.
Thorough entertainment at the Eden Gardens 🏟 🍿 And it's the Rishabh Pant-led @LucknowIPL that prevail in a thrilling run fest 🥳 They bag 2️⃣ crucial points with a 4️⃣-run victory over #KKR 👏 Scorecard ▶ https://t.co/3bQPKnxnJs#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/31clVQk1dD

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









