
LSG vs KKR IPL 2025 Analysis: लखनऊ-कोलकाता मैच के आखिरी 2 ओवर्स का रोमांच, जीत के लिए चाहिए थे 38 रन, 4 रन का रह गया फासला
AajTak
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल (IPL) 2025 के मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला. एक समय लग रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से जीत लेगी. पर फिर जो कुछ इस मैच के आखिरी 2 ओवर्स में हुआ, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच नंबर 21 हुआ. जहां जीत का हार का नतीजा 4 रनों से तय हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 238/4 का स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने मुकाबले में गजब का जज्बा दिखाते हुए 234-7 का स्कोर बनाया.
रनचेज के दौरान कोलकाता की टीम को एक समय आखिरी की 12 गेंदों पर 38 रनों की आवश्यकता थी. जहां आवेश खान द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 14 रन जड़ दिए. अब आखिरी ओवर में कोलकाता को लास्ट ओवर में 24 रन चाहिए
विकेट पर रिंकू सिंह और हर्षित राणा थे. ऐसा लगा कि रिंकू को हर्षित राणा एक रन के बाद स्ट्राइक लेंगे. रिंकू सिंह ठीक वैसा ही रवि बिश्नोई के खिलाफ करेंगे, जैसा उन्होंने यश दयाल के खिलाफ आईपीएल 2023 में (कोलकाता बनाम गुजरात मुकाबला) किया था. तब रिंकू ने आखिरी ओवर में जरूरी 28 रनों के लिए 5 छक्के जड़े थे.
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" - Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
लेकिन लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में 20वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद खाली गई. तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने सिंगल लिया. अब यहां से केकेआर को सुपरओवर के लिए 3 छक्के चाहिए थे, पर रिंकू सिंह 4, 4 और 6 (14 रन) ही बना सके. इस तरह कोलकाता को 4 रनों से हार मिली.
Thorough entertainment at the Eden Gardens 🏟 🍿 And it's the Rishabh Pant-led @LucknowIPL that prevail in a thrilling run fest 🥳 They bag 2️⃣ crucial points with a 4️⃣-run victory over #KKR 👏 Scorecard ▶ https://t.co/3bQPKnxnJs#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/31clVQk1dD

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










