
LIC के शेयरों में तूफानी तेजी, आज भाव एक साल में सबसे ऊपर... जानिए IPO निवेशकों को अब कितना नुकसान
AajTak
कुछ हफ्तों से LIC के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. पिछले एक महीने LIC के शेयर करीब 30 फीसदी चढ़ चुके हैं. जबकि 6 महीने में करीब 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, एक साल में 16 फीसदी की तेजी आई है.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को LIC के शेयर ने 52 वीक का नया हाई बनाया. शेयर 807.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 821 रुपये तक गया, जो इसका एक साल का उच्चतम स्कोर है. दोपहर ढ़ाई पर शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 796.40 रुपये पर कारोबार कर था.
दरअसल, पिछले साल LIC की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी, और उसके बाद से इसने निवेशकों को लगातार नुकसान कराया है. लेकिन अब कुछ हफ्तों से शेयरों में तेजी देखी जा रही है. पिछले एक महीने LIC के शेयर करीब 30 फीसदी चढ़ चुके हैं. जबकि 6 महीने में करीब 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, एक साल में 16 फीसदी की तेजी आई है.
अब भी आईपीओ प्राइस से दूर भाव
दरअसल LIC के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई 2022 को हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी. एलआईसी आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. कंपनी का शेयर बाजार में करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था. एलआईसी के आईपीओ का साइज (LIC IPO Size) 20,557 करोड़ रुपये था और इसे 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
अगर आईपीओ प्राइस से मौजूदा भाव की तुलना करें तो फिलहाल शेयर की कीमत 8 रुपये के आसपास है, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 902-949 रुपये था.ऐसे में आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए होंगे, वो अभी भी नुकसान में हैं. हालांकि पिछले 6 महीनों में नुकसान थोड़ा कम हुआ है.
प्रीमियम से अच्छी कमाई

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











