
Koffee Shots With Karan: अपने स्वयंवर में इन शादीशुदा एक्टर्स को चाहती हैं सारा, वीडियो वायरल
AajTak
धनुष और सारा अली खान, दोनों ही करण के इस चैट शो में फिल्म की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन्स बताते नजर आएंगे. डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर करण जौहर के इस चैट शो का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सारा अली खान अपने स्वयंवर के बारे में चर्चा करती नजर आ रही हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर के शो 'कॉफ शॉट्स विद करण' के स्पेशल एपिसोड में इस बार सारा अली खान और साउथ के सुपरस्टार धनुष मेहमान बनकर आने वाले हैं. जल्द ही इनकी फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. धनुष और सारा अली खान, दोनों ही करण के इस चैट शो में फिल्म की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन्स बताते नजर आएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर करण जौहर के इस चैट शो का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सारा अली खान अपने स्वयंवर के बारे में चर्चा करती नजर आ रही हैं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












