Kitchen Hacks: घर पर बनाएं खुशबूदार गरम मसाला, सब्जी का स्वाद हो जाएगा दोगुना
ABP News
Garam Masala Ingredients And Recipe: सब्जिी को स्वादिष्ट बनाने के लिए आप गरम मसाले का इस्तेमाल करते होंगे. अगर गरम मसाला घर पर बना हो तो स्वाद और बढ़ जाता है. इस तरह आप घर में गरम मसाला बना सकते हैं.
Home Made Garam Masala Recipe: दाल सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए हर घर में गरम मसाले का इस्तेमाल होता है. खासतौर से उत्तर भारत में हर सब्जी में गरम मसाले का जायका आता है. वैसे तो मार्केट में मसालों की दुकान पर आसानी से गरम मसाला मिल जाता है लेकिन घर के गरम मसाले की बात ही अलग है. जब आप खाने में घर पर बना गरम मसाला डालते हैं तो स्वाद दोगुना हो जाता है. कई लोग शुद्धता की वजह से घर में गरम मसाला पीसकर इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग खड़े मसालों का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें गरम मसाले से न सिर्फ स्वाद बढ़ता है बल्कि इसके कई फायदे भी सेहत को मिलते हैं. गरम मासाले में इस्तेमाल होने वाली लौंग, इलाइची, दालचीनी, काली मिर्च, तेजपत्ता, जायफल और अन्य सामग्री आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देते हैं. आज हम आपको घर पर आसानी से गरम मसाला बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. इस मसाले को अगर आप एक बार इस्तेमाल कर लेगें तो कभी मार्केट का बना गरम मसाला इस्तेमाल नहीं करेंगे. घर पर बने गरम मसाले की खुशबू और स्वाद दोनों ही बहुत अच्छे होते हैं. जानते हैं इसकी सामग्री और रेसिपी. गरम मसाला बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Garam Masala Powder)More Related News