
Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurt: बस थोड़ी देर में दिखने वाला है करवा चौथ का चांद, देशभर में सुहागनों को बेसब्री से इंतजार
AajTak
Karwa Chauth 2025: इस साल करवा चौथ पर शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 56 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 10 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा चांद निकलने का समय करीब 8 बजकर 14 मिनट बताया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद निकलने का समय थोड़ा अलग हो सकता है.
Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurt: आज देशभर में सुहागनों ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. इस दिन व्रत-उपासना से पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन में सुख-संपन्नता बनी रहती है. यह व्रत निर्जला रखा जाता है और रात को चांद देखने के बाद ही सुहागनें पति के हाथ से जल ग्रहण कर उपवास खोलती हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि करवा चौथ के व्रत के बारे में भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी और भगवान शिव ने पार्वती को को बताया था. हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ मनाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.
करवा चौथ पर शाम की पूजा का मुहूर्त (Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurt) करवा चौथ पर शाम को प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस अबूझ घड़ी में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और चौथ माता की पूजा होती है. इस बार संध्याकाल में चौथ माता की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 56 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 10 मिनट तक था. हालांकि जो लोग किसी कारणवश पूजा नहीं कर पाए. वो अब विधिवत पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
करवा चौथ पर कितने बजे दिखेगा चांद? (Karwa Chauth 2025 Moonrise Time City wise) करवा चौथ पर सुहागनें रात को चांद देखने के बाद ही पति के हाथ से जल ग्रहण करती हैं और व्रत खोलती हैं. इसलिए दिनभर भूखी-प्यासी रहने वाली स्त्रियों को बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है. इस साल करवा चौथ पर चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 14 मिनट बताया जा रहा है. हालांकि देश के विभिन्न शहरों में चांद निकलने का समय थोड़ा अलग हो सकता है.
करवा चौथ पर क्यों छन्नी से देखते हैं पति का चेहरा?
करवा चौथ पर चंद्रोदय के समय छन्नी से पति का चेहरा देखने की परंपरा है. छन्नी में जितने छेद होते हैं, उसके उतने ही प्रतिबंब बनते हैं. मान्यताएं हैं कि जब करवा चौथ पर छलनी से पति का चेहरा देखा जाता है तो पति की आयु भी कई गुना बढ़ जाती है. यही कारण है कि करवा चौथ की रात चंद्र दर्शन के बाद महिलाएं छलनी से पति का चेहरा जरूर देखती हैं.
करवा चौथ पर कैसे करें पूजा? (Karwa Chauth 2025 Puja Vidhi) शाम के समय लाल रंग के वस्त्र धारण कर पूजा-पाठ करना उत्तम होता है. करवा चौथ की शाम भगवान शिव, माता पार्वती और चौथ माता की विधिवत पूजा की जाती है. चौकी के बगल में मिट्टी का एक करवा पानी से भरकर रखें. भगवान को दीप, धूप, फल, फल, मिठाई, कुमकुम, चावल, दूर्वा, कर्पूर आदि अर्पित करें. चौथ माता को हलवा-पूरी का भोग अर्पित करें. दीपक जलाकर उनकी की आरती उतारें. इसके बाद अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना करें.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.

1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने सेना की विजयी बढ़त को रोक दिया था. गुरु गोलवलकर सरकार के इस फैसले से बेहद दुखी हुए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने और उसकी कमर तोड़ने का इतना सुनहरा मौका गंवाना एक बड़ी भूल थी. पीएम शास्त्रीजी ने गोलवलकर की नाराजगी पर क्या कहा. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है वही कहानी.










