
Kanwar Yatra 2024 Date: सावन में पहली बार करने जा रहे कांवड़ यात्रा? जानें इसके नियम, परंपरा और महत्व
AajTak
Kanwar Yatra 2024: भगवान शिव के भक्तों को इस महीने का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती हैं. इसमें महादेव के भक्त गंगा नदी से जल भरकर लाते हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक करत हैं.
Kanwar Yatra 2024 Date: भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. भगवान शिव के भक्तों को इस महीने का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती हैं. इसमें महादेव के भक्त गंगा नदी से जल भरकर लाते हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक करत हैं. अपने भक्त की इस अटूट श्रद्धा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति का वरदान देते हैं. आइए जानते हैं कि कावण का महत्व और नियम क्या हैं और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.
श्रवण कुमार लाए थे पहली कांवड़ ऐसी मान्यताएं हैं कि सबसे पहले श्रवण कुमार ने त्रेता युग में कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी. अपने दृष्टिहीन माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराते समय जब श्रवण कुमार हिमाचल के ऊना में थे, तब उनके माता-पिता ने हरिद्वार में गंगा स्नान की इच्छा जाहिर की थी. इस इच्छा को पूरा करने के लिए श्रवण कुमार ने उन्हें कांवड़ में बैठाया और हरिद्वार ले जाकर गंगा स्नान कराया था. वहां से वह अपने साथ गंगाजल भी लाए. तभी से कांवड़ यात्रा की परंपरा चली आ रही है
कांवड़ के प्रकार
झूला कांवड़- महादेव के अधिकांश भक्त झूला कांवड़ लेकर आते हैं. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी यह कांवड़ आसानी से लेकर आ जाते हैं. इसमें साधक कांवड़ को पेड़ या स्टैंड पर टांगकर आराम कर सकता है.
खड़ी कांवड़- यह झूला कांवड़ से मुश्किल होती है. इसमें साधक कांवड़ को पेड़ या स्टैंड पर टांगकर आराम नहीं कर सकता है. इसके लिए उसे किसी सहयोगी कांवड़िए की सहायता लेनी होगी. जब तक साधक आराम करता है, तब तक सहयोगी उस कांवड़ को कांधे पर लिए रखता है.
डाक कांवड़- डाक कांवड़ सबसे मुश्किल कांवड़ मानी जाती हैं. इसमें भक्तों को एक निश्चित समय के भीतर हरिद्वार से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इसलिए कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर दौड़ते हुए शिवालय पहुंचते हैं.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










