
Kabul पर कब्जे के बाद सत्ता के लिए Taliban का कोई नेता अब तक सामने क्यों नहीं आया?
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. इसके बावजूद वह अब तक चुप्पी साधे हुए है. माना जा रहा है कि तालिबान के नेता कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हुए 5 दिन बीत चुकी हैं. इसके बावजूद अब तक तालिबान का कोई बड़ा नेता सामने नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक तालिबान (Taliban) नेता फिलहाल 31 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं. यह तारीख अमेरिका के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने की है. काबुल पर कब्जे में शामिल एक तालिबानी नेता ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में अगली सरकार कैसी होगी. इस बारे में 31 अगस्त तक कुछ नहीं कहा जा सकता. इस तारीख के बाद ही वहां पर कुछ होगा.More Related News
