
Jyotiraditya Scindia की मां के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक, दिग्विजय से लेकर कमलनाथ ने इन शब्दों में दी श्रद्धांजलि
AajTak
Jyotiraditya Scindia's Mother Passes Away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे बुधवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. बुधवार सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह निमोनिया से पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे के निधन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया के जरिए सिंधिया राजपरिवार की राजमाता को श्रद्धांजलि दी है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'X' पर लिखा, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की धर्मपत्नी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता श्रीमती माधवीराजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह विनम्र और साहसी महिला थीं, उनको हम हमेशा आदर से याद करेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.''
इसके अलावा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी 'X' के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ''श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद स्वर्गवास के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. उनके हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. वे अति विनम्र व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं. ज्योतरादित्य सिंधिया जी व समस्त परिवार जनों को हमारी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शान्ति ॐ शांति ॐ शान्ति.''
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं ज्योतरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.भावपूर्ण श्रद्धांजली.''
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय ज्योतरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
MP BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे यह जानकर दुख हुआ कि ग्वालियर की सम्माननीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया अब नहीं रहीं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सिंधिया जी और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें.''

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आधा टर्म नवंबर 2025 में पूरा हो चुका है, जिससे स्पेकुलेशन बढ़ा. होम मिनिस्टर जी परमेश्वर भी फ्रे में हैं, लेकिन मुख्य जंग सिद्धारमैया-डीके के बीच है. पार्टी वर्कर्स में कन्फ्यूजन है, लेकिन हाई कमांड का फोकस यूनिटी पर है. क्या 29 जनवरी का समन टसल खत्म करेगा या नया ड्रामा शुरू होगा? देखना बाकी है.

महाराष्ट्र में आजादी के बाद से लेकर अभी तक मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है, लेकिन नगर निगम चुनाव में मुस्लिम वोटिंग पैटर्न बदला हुआ नजर आया. मुसलमानों का झुकाव असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और पूर्व विधायक शेख आसिफ की इस्लाम पार्टी की तरफ दिखा, जिसे कांग्रेस ने काउंटकर करने के लिए मुस्लिम दांव खेला है.

पंजाब में नए नेताओं को पार्टी में शामिल कराने से लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर हमले तक, नायब सैनी लगातार सुर्खियों में हैं. बीजेपी के लिए वो एक ऐसे ‘फोर्स मल्टीप्लायर’ के तौर पर देखे जा रहे हैं, जो हरियाणा की सीमाएं पार कर पंजाब में पार्टी की जमीन मजबूत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सैनी बीते एक साल में 35 से ज्यादा बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं.

नितिन नबीन ने बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला है और वे पार्टी के 12वें अध्यक्ष बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के पहले 25 साल पूरे हो चुके हैं और आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान विकसित भारत का निर्माण होना तय है और ये नितिन नबीन की अध्यक्षता में होगा. नितिन नबीन खुद मिलेनियल पीढ़ी से हैं जिन्होंने भारत के आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास को देखा है. सुनिए.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.








