
JKBOSE Exam 2021: जम्मू और कश्मीर में 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द, मार्किंग स्कीम पर जल्द होगा फैसला
ABP News
JKBOSE Exam 2021:कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीएसई के अलावा अब तक कई राज्य अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं. अब इस कड़ी में जम्मू और कश्मीर सरकार ने भी कक्षा 11 और कक्षा 12 की लंबित बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.उपराज्यपाल के कार्यालय से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है.
जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 11 और कक्षा 12 की लंबित बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय से ट्वीट किया गया है कि, बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 महामारी की वजह से कैंसल कर दी गई हैं. बोर्ड कक्षा के परिणाम घोषित करने और अंकों की गणना के लिए एक डिटेल्ड प्रोसेस जल्द ही घोषित किया जाएगा. उपराज्यपाल के कार्यालय ने परीक्षाएं रद्द करने को लेकर किया ट्वीट परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल के कार्यालय से ट्वीट किया गया है कि, “ कोविड महामारी के चलते छात्रों की सुरक्षा और भलाई को देखते हुए सभी लंबित JKBOSE एग्जामिनेशन सेशन 2020-21(रेग्यूलर/ प्राइवेट) कक्षा 11 और कक्षा 12 जिनके एग्जाम या रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है उन्हें रद्द कर दिया गया है.” इसके साथ ही कहा गया है कि, “JKBOSE द्वारा मार्किंग स्कीम के साथ रिजल्ट पब्लिश करने का डिटेल्ड प्रोसेस जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.”More Related News
