
Jersey POSTPONED: ओमिक्रॉन से डरे मेकर्स, 83 की कमाई पर असर पड़ता देख टाल दी शाहिद की जर्सी!
AajTak
काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही फिल्में रिलीज हुईं. मगर ये अच्छे दिन सिर्फ जरा से समय के लिए थे. जहां ओमिक्रोन का खतरा आया नहीं कि चीजें फिर से बिगड़ गईं. फिल्म 83 की कमाई पर इसका बुरा असर पड़ा है. और यही देखते हुए अब शाहिद कपूर की जर्सी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई.
ओमिक्रोन ने भारत में पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. सरकार और प्रशासन इस बात पर अभी से सख्त है. बाजारों में भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बीच में कोरोना के केसेज जब कम हुए तो थियेटर्स खुल गए थे. कई जगहों पर 100 प्रतिशत की ऑडियंस कैपिसिटी देखने को मिली. काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही फिल्में रिलीज हुईं. मगर ये अच्छे दिन सिर्फ जरा से समय के लिए थे. जहां ओमिक्रोन का खतरा आया नहीं कि चीजें फिर से बिगड़ गईं. फिल्म 83 की कमाई पर इसका बुरा असर पड़ा है. और यही देखते हुए अब शाहिद कपूर की जर्सी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई. #Xclusiv... #BreakingNews... #Jersey POSTPONED... WON'T RELEASE ON 31 DEC... New date will be announced shortly... Industry talk that #Jersey will be Direct-to-OTT release is FALSE. pic.twitter.com/1MBwsSdWCC













