
Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी है आज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और पारण का समय
AajTak
Jaya Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. जया एकादशी व्रत से भक्त के जीवन से सभी दुखों का अंत होता है.
Jaya Ekadashi 2025: आज जया एकादशी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म में जया एकादशी का व्रत बहुत ही खास और महत्वपूर्ण कहलाता है. इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस दिन भक्त श्रीहरि के लिए व्रत भी रखते हैं और उनसे अपनी इच्छाओं के लिए प्रार्थना करते हैं. पूरे साल में 24 एकादशी आती हैं और हर महीने में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी आती हैं. इस व्रत को रखने से सभी पापों का प्रायश्चित हो जाता है.
जया एकादशी शुभ मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
जया एकादशी तिथि की शुरुआत आरंभ 7 फरवरी यानी कल रात 09 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 8 फरवरी यानी आज रात 08 बजकर 14 मिनट पर होगा. जया एकादशी व्रत का पारण 9 फरवरी कल सुबह होगा.
जया एकादशी पूजन विधि (Jaya Ekadashi Pujan Vidhi)
जया एकादशी व्रत करने वाले जातक को सबसे पहले प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए. फिर, पूजास्थल की अच्छे से साफ-सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें. अब चौकी पर विष्णु जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें और इसके पश्चात, भगवान को तिल, फल, चंदन का लेप, धूप और दीपक अर्पित करें.
पूजा का आरंभ करते समय सर्वप्रथम श्रीकृष्ण के भजन और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें. फिर, भगवान विष्णु को नारियल, अगरबत्ती, फूल और प्रसाद चढ़ाएं. जया एकादशी की पूजा के दौरान मंत्रों का निरंतर जाप करते रहें. एकादशी के अगले दिन द्वादशी पर व्रत का पारण करें.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












