
James Anderson, Ind Vs Eng Series: भारत में टेस्ट खेलने उतरेंगे उम्रदराज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन... विराट कोहली से पंगा लेने को तैयार
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले होगी. इसी सीरीज उतरने के साथ ही इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे...
James Anderson, India Vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां वो तीन टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. मगर इसके बाद भारतीय टीम को अगले साल के शुरुआत में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेलनी है.
यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले होगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी भारत दौरे पर आने वाले हैं. मगर वो भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट खेलने के साथ ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
पहला टेस्ट खेलते ही रिकॉर्ड बना देंगे एंडरसन
दरअसल, 41 साल के एंडरसन का यह छठा भारतीय दौरा रहेगा. वो पहला मैच उतरने के साथ ही भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन जाएंगे. हालांकि इससे पहले भी कई उम्रदराज प्लेयर्स ने भारत में टेस्ट खेला है, लेकिन वो तेज गेंदबाज नहीं रहे थे.
इससे पहले भारत में सबसे उम्रदराज प्लेयर्स में जिम्बाब्वे के स्पिनर जॉन ट्रैकोस (45), पाकिस्तान के लेग स्पिनर आमिर इलाही (44), इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी एलियट (42) और भारत के ही स्पिन ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (41) ने टेस्ट मैच खेले हैं.
एंडरसन ने कोहली को बनाया 7 बार शिकार

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












