
Israel-Iran War LIVE Updates: ट्रंप की धमकियों के बाद न्यूक्लियर डील पर एक्टिव ईरान, EU नेताओं संग करेगा बैठक, आज UNSC की भी अहम मीटिंग
AajTak
Israel Iran War LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरान के खिलाफ प्रेशर पॉलिटिक्स रंग ला रहा है. आज ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईयू के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेगा. अमेरिका के साथ भी बातचीत शुरू कर चुका है. इनके अलावा आज तनाव पर UNSC में भी अहम बैठक होगी.
Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार आठवें दिन भी बना हुआ है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं. ईरान के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन में इजरायल का साथ देने वाले अटैक प्लान को ट्रंप ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन इस पर फाइन ऑर्डर का इंतजार है. उन्होंने कहा है कि वह इस पर दो हफ्ते में फैसला लेंगे. इस बीच ईरान ने अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बातचीत फिर से शुरू कर दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों ईरान से "सरेंडर" की मांग की थी लेकिन ईरान के सुप्रीम नेता खामेनेई ने इससे इनकार कर दिया था, और कहा था कि ईरान धमकियों के आगे नहीं झुकेगा. इसके बाद ट्रंप ने एक मीटिंग की और अटैक प्लान को मंजूरी दी, और हमले से पहले यह देखने के लिए कहा कि ईरान बातचीत की टेबल पर आता है या नहीं.
आज ईरान न्यूक्लियर प्रोग्राम पर एक यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेगा. इनके अलावा यूएनएससी में भी आज अहम मीटिंग होगी. ईरान ने इस मीटिंग की मांग की थी.
आज के तमाम अपडेट्स के लिए बने रहें आजतक के इसी लाइव पेज पर...

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










