ISIS-K क्या है? आसान सवाल-जवाब में जानिए इसकी पूरी जन्म पत्री, कैसे बन गया खतरा
Zee News
ISIS-K: इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत को आईएसआईस-के, आईएसकेपी और आईएसके के नाम से भी जाना जाता है. यह अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट आंदोलन से आधिकारिक रूप से संबद्ध है. इसे इराक और सीरिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट के मूल नेतृत्व से मान्यता मिली हुई है.
नई दिल्लीः ISIS-K: अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर जमा भीड़ पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें कम से कम एक दर्जन अमेरिकी सैनिक शामिल हैं. ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस चेतावनी के बाद हुआ है कि अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध यह समूह हवाई अड्डे को निशाना बनाकर अमेरिका, उसके सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की फिराक में है. ISIS-K क्या है?More Related News