
IPL Auction 2024: कभी 75 लाख थी कीमत, अब सीधे मिले 14 करोड़ रुपए... बेटी के बर्थडे की तैयारी करते हुए खुली इस खिलाड़ी की किस्मत
AajTak
Daryl Mitchell IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी के साथ अजब-गजब हुआ. वह अपनी बेटी का बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहे थे. तभी उनको 14 करोड़ रुपए की सौगात मिल गई. इससे पहले वो आईपीएल ऑक्शन में 75 लाख रूपए में बिके थे.
Daryl Mitchell IPL 2024: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई. कई खिलाड़ियों को छप्परफाड़ राशि मिल गई. कुछ खिलाड़ियों के साथ तो ऐसा भी हुआ कि उनको जो धनराशि आईपीएल की नीलामी के तहत मिली, उस पर उनको विश्वास ही नहीं हुआ.
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2024) के दौरान 14 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने खरीदा. मिचेल इससे पहले आईपीएल 2022 ऑक्शन में 75 लाख रुपए में खरीदे गए थे.
मिचेल ने बताया कि वो अपने घर में बेटी के बर्थडे का गिफ्ट पैक कर रहे थे और नीलामी में उनका नाम आते ही उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई थी. बकौल मिचेल उनका परिवार टीवी पर मंगलवार को दुबई में हो रही नीलामी को LIVE देख रहा था. नीलामी के कुछ देर बाद ही 32 साल के खिलाड़ी को जिंदगी बदलने वाली राशि मिल चुकी थी.
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए मिचेल ने कहा, 'यह मेरे परिवार के लिए बहुत ही खास रात थी, मैं अपनी वाइफ के साथ बैठकर ऑकशन देख रहा था. अपना नाम आते हुए देखना और फिर ऑक्शन का पूरा अनुभव देखना, निश्चित रूप से यह पल जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा.'
DM your yellove for Daryl Mitchell 🤩🦁🥳 pic.twitter.com/HUUqJ9dhBn
आईपीएल के 15 साल के इतिहास में मिचेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं, वह केन विलियम्स के बराबर और केवल काइल जेमीसन से पीछे हैं. जेमीसन को 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











