
IPL 2025, RR vs KKR Highlights: केकेआर के स्पिनर्स के सामने सरेंडर, फिर डिकॉक का तूफान... ऐसे ढह गया राजस्थान का IPL में किला
AajTak
IPL 2025 का मैच नंबर 6 राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी में खेला गया. जहां राजस्थान की टीम ने सरेंडर कर दिया. पहले केकेआर के स्पिनर्स ने गदर काटा, बाद में क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाजी का तूफान आ गया.
सुनील नरेन नहीं है, कोई बात नहीं... मोईन अली हैं ना. नरेन की जगह लेने वाले KKR के नए खिलाड़ी मोईन अली ने गुवाहाटी की पिच पर वरुण चक्रवर्ती के साथ बेहतरीन जुगलबंदी दिखाई और राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्कोर को 151/9 पर ब्रेक लगा दिया. दोनों ने मिलकर 8-0-40-4 के संयुक्त आंकड़े हासिल किए, नतीजतन KKR को गेंद के साथ आंद्रे रसेल की भी जरूरत नहीं पड़ी.
इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने टॉप ऑर्डर में आकर डी कॉक ने 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए, इस तरह केकेआर को प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. वहीं राजस्थान को को इस सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
They get off the mark in #TATAIPL 2025 😎✅ A comprehensive show with both bat and ball for the defending champions @KKRiders in Guwahati 💜 Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#RRvKKR pic.twitter.com/4p2tukzLau
राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में एक समय 1 विकेट पर 67 रन पर थी, लेकिन फिर उनका स्कोर 5 विकेट पर 82 रन पर पहुंच गया. इन 5 विकेट में जिसमें सबसे अहम योगदान मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती का था.
सबसे पहले संजू सैमसन (13) वैभव अरोड़ा का शिकार बने. फिर रियान पराग (25) वरुण चक्रवर्ती का और उसके बाद यशस्वी जायसवाल (29) मोईन अली की फिरकी में आउट हुए. नीतीश राणा (8) को मोईन अली ने बोल्ड किया तो वानिंदु हसरंगा वरुण की गेंद पर केकेआर के कप्तान रहाणे को कैच दे बैठै.
शुभम दुबे जो मूल रूप से राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी करने वाली प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, उनको नंबर 7 पर लाना पड़ा, जिससे उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुमार कार्तिकेय या आकाश मधवाल के रूप में फ्रंटलाइन गेंदबाज लाने का ऑप्शन नहीं मिला. राजस्थान टीम के हाइएस्ट स्कोर ध्रुव जुरेल (33) ने एक तरफ से छोर संभालने की कोशिश की लेकिन उनके लगातार विकेट गिरते गए. इस आईपीएल सीजन में सबसे कम स्कोर आरआर का 9 विकेट पर 151 रन था, जो इस आईपीएल में अन्य टीमों की बड़ी पारियों के बीच काफी निराशाजनक रहा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











