
IPL 2025: 'धोनी के फैन्स असली, बाकी पैसे वाले...' हरभजन सिंह ने किस पर कसा तंज?
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने IPL फ्यूचर को लेकर कहा था कि वह इस सीजन के बाद 6-8 महीने मेहनत करेंगे और फिर देखेंगे कि उनका शरीर आगे खेलने लायक है या नहीं. अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर काफी अटकलें लग रही हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धोनी ने सीएसके मैनेजमेंट को बता दिया है कि आईपीएल 2025 के बाद उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.
अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दिया है. हरभजन का मानना है कि धोनी तब तक खेलें, जब तक वो खुद को फिट महसूस करें. हरभजन ने दावा किया कि धोनी के पास ही असली प्रशंसक हैं, जबकि बाकी फैन्स पैसे वाले (पेड) हैं. फैन्स अब ये अनुमान लगाने में जुटे हुए हैं कि हरभजन की ये टिप्पणी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर तो नहीं थी?
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'जब तक दम है खेलो भाई. मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता. सीधी सी बात है फैन तो चाहेंगे क्योंकि उनके फैन जो हैं. मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन (असल वाले फैन) उनके ही हैं. बाकी तो ये बने बनाए हैं. आजकल सोशल मीडिया आधा तो पेड ही चलता है, पर ये इनके फैन जो हैं वो असली हैं. बाकी जो नंबर देखते हैं, वो छोड़िए. हां, धोनी इस बार अच्छा दिखे हैं, जितना भी खेले हैं ठीक ठाक खेले हैं.'
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने IPL फ्यूचर को लेकर कहा था कि वह इस सीजन के बाद 6-8 महीने मेहनत करेंगे और फिर तय करेंगे कि उनका शरीर आगे खेलने लायक है या नहीं. 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सीएसके की दो विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा था, 'मैं 42 (43) साल का हूं, काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं. हर मैदान पर फैन्स मुझे देखने आ रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि मेरा कौन सा मैच आखिरी हो सकता है. यही लोगों का प्यार और सम्मान है.'
धोनी ने आगे कहा था, 'इस सीजन के बाद मैं फिर से मेहनत करूंगा और देखूंगा कि बॉडी इस प्रेशर को झेल पाती है या नहीं. अभी कुछ तय नहीं किया है. फैन्स से जो प्यार मिला है, वो शानदार है. अब जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, तो युवाओं को मौका देंगे ताकि देख सकें वे किस स्थिति में कैसे प्रदर्शन करते हैं. आप तकनीकी रूप से कितने भी मजबूत हों, जरूरी नहीं कि रन बनाएंगे, लेकिन अगर सोच सही है, तो आप लगातार अच्छा कर सकते हैं.'
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











