
IPL 2025: आईपीएल से पहले RCB और KKR के लिए अलर्ट... देख लेना चाहिए ओपनिंग मैच से जुड़ा ये 'दुर्भाग्य वाला रिकॉर्ड'
AajTak
आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला इस बार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. लेकिन आईपीएल के हरेक ओपनिंग मैच से जुड़ा एक अजीबोगरीब संयोग है. जो शायद क्रिकेट फैन्स ना जानते हों.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. पहला मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है. पिछली बार यानी आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर जीता था.
इस बार RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथोंं में है. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज RCB रो अपना पहला IPL खिताब जिताने का है. बेंगलुरु की टीम का आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009, 2011 और 2016 में रहा. इन तीनों ही बार बेंगलुरु टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन फाइनल जीतने से चूक गई. आईपीएल 2025 के आगाज से ठीक पहले एक अजीब रिकॉर्ड सामने आया है.
KKR और RCB को रहना होगा ओपनिंंग मुकाबले में सावधान
दरअसल, 2008 से अब तक आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली (हार या जीत) दोनों टीमों में से कोई एक चैम्पियन बनी है. इसमें भी 3 बार वही टीम चैम्पियन बनी है, जिसने ओपनिंग मैच जीता हो.
जबकि सिर्फ 2 बार ही आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम उस सीजन में चैम्पियन बनी है. ऐसे में यह आंकड़े KKR और RCB के फेवर में बहुत ही कम जाते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि रहाणे और पाटीदार को इस बार ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि उन्हें ही मौजूदा सीजन का पहला मैच खेलना है.
आईपीएल ओपनिंग मैच और विनर के आंकड़े

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.









