
IPL 2024, LSG vs PBKS Match: नवाबों के शहर में धमाल मचाएंगे 'गब्बर', IPL में आज राहुल ब्रिगेड की पंजाब से टक्कर
AajTak
आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना है. मुकाबले में केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शिखर धवन (गब्बर) के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी.
IPL 2024, LSG vs PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-11 में आज (30 मार्च) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शिखर धवन (गब्बर) के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.
पंजाब-लखनऊ के बीच होगी कांटे की जंग!
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब किंग्स ने अपने शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हराया था. हालांकि अगले मैच में पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों टीमों का लक्ष्य जीत की पटरी पर वापस लौटने का होगा. देखा जाए तो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने दो और पंजाब ने एक मैचों में जीत हासिल की है.
Touched down in Lucknow to show our 𝐖𝐚𝐤𝐡𝐫𝐚 𝐀𝐧𝐝𝐚𝐳! 🪂#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #LSGvPBKS pic.twitter.com/Rc4vUB00Yi
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में क्रुणाल पंड्या को छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाजों ने रन लुटाए थे. मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं आगामी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे रवि बिश्नोई भी शुरुआती मैच में साधारण दिखे. कप्तान केएल राहुल ने भी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने का फैसला किया और 58 रनों की पारी खेली.
केएल राहुल उम्मीद करेंगे कि उनके ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डिकॉक पंजाब किंग्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी करें. लखनऊ को देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या से भी अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स की सफलता आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की फॉर्म पर भी निर्भर होगी, जो पिछले साल टीम के लिए सर्वाधिक रन (408) जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












