
IPL 2024 Final: आईपीएल में आज फिर बनेगा इतिहास, अब तक केवल 3 बार हुआ ऐसा... क्या 2016 जैसा कारनामा रिपीट करेंगे पैट कमिंस?
AajTak
IPL Final 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में आज (26 मई) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत है. इस मुकाबले में SRH की कमान पैट कमिंस तो KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं. अगर कमिंस की टीम आईपीएल फाइनल 2024 को जीतती है तो उनके पास बतौर कप्तान एक अनोखा इतिहास रचने का मौका होगा.
KKR vs SRH IPL Final 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 73 मैचों के बाद आज (26 मई) ग्रैंड फिनाले है. इस फाइनल मुकाबले में इस लीग की दो सबसे मजबूत टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हैं. SRH टीम की कप्तानी पैट कमिंस तो KKR की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है.
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में यदि पैट कमिंस जीतते हैं तो वह एक अनोखा इतिहास रच सकते हैं. दरअसल, आईपीएल के फाइनल को जब भी किसी विदेशी टीम के कप्तान ने जीता है तो वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया का रहा है. ऐसे में कमिंस के पास शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर के IPL क्लब में शामिल होने का मौका है.
अगर कमिंस की SRH अय्यर की KKR को आईपीएल फाइनल में हरा देती है तो IPL में 8 साल बाद किसी विदेशी कप्तान के नेतृत्व में कोई टीम विजेता बनेगी. ऐसे में काव्या मारन की टीम के कप्तान के पास इतिहास रचने का मौका है. वह ऐसा करते ही आईपीएल में इस तरह का कारनामा करने वाले चौथे विदेशी कप्तान बन जाएंगे.
साल 2008 में आईपीएल के ओपनिंग सीजन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था, तब इस टीम की कमान शेन वॉर्न के हाथों में थी. वहीं इससे अगले साल 2009 में आईपीएल के खिताब पर डेक्कन चार्जर्स ने कब्जा जमाया, तब कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट संभाल रहे थे.
फिर आया साल 2016, तब आईपीएल फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जीता था. उस समय SRH टीम की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में थी. यानी हर बार जब भी किसी विदेशी कप्तान ने आईपीएल का खिताब जीता है तो उसकी कमान कंगारू खिलाड़ी के हाथों में ही रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या पैट कमिंंस ऐसा कर पाएंगे.
सबसे ज्यादा बार बने आईपीएल चैम्पियन कप्तान

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












