
IPL 2024: सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस? IPL ऑक्शन के बाद आया बड़ा अपडेट, जानें सच्चाई
AajTak
मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह छोड़ने की सोच रहे हैं? इस तरह की अफवाहों पर मुंबई टीम के अधिकारी ने दो टूक टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि आखिर इन मामलों में कितनी सच्चाई है? रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह अफवाहें सामने आईं है.
Mumbai Indians IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान जब से हार्दिक पंड्या बने हैं, तब से ही लगातार इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं कि टीम को कई खिलाड़ी छोड़ सकते हैं. इसमें सबसे पहले मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आया, अब कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन कैप्टंसी में चेंज के कारण फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाना मुंबई इंडियंस समेत तमाम क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया. लोगों ने खुलकर मुंबई इंडियंस की आलोचना की. रोहित 10 सालों से मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाल रहे थे. उनकी कप्तानी में ही मुंबई की टीम 5 बार आईपीएल चैंपियंस बनी थी. यही देखते हुए इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया.
अब इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर भारतीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, अब मुंबई इंडियंस टीम के एक अधिकारी ने इन बातों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इस सीजन में कोई भी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से बाहर नहीं जाएगा.
इस अधिकारी ने सीनियर खिलाड़ियों के टीम छोड़ने की अफवाहों को गलत बताया. उन्होंने 'क्रिकबज' से कहा, 'खबरें पूरी तरह से फर्जी और झूठी हैं. मुंबई इंडियंस का कोई भी खिलाड़ी हमें नहीं छोड़ रहा है, ना ही हमसे कोई ट्रेड किया जाएगा.'
इस अधिकारी ने आगे कहा, 'निर्णय लेने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को विश्वास में लिया गया था, रोहित को भी सूचित किया गया था और वह डिसीजन लेने के प्रोसेस का हिस्सा थे.' हालांकि रोहित को लेकर बाद में भी मुंबई की ओर से सफाई आई कि वो टीम में बने रहेंगे.
मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने दी सफाई मुंबई इंडियन के हेड कोच मार्क बाउचर से भी जब रोहित को लेकर फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अच्छी तरह से सोचा गया था. वहीं इस बारे में फ्रेंचाइजी की लीडरशिप यूनिट के साथ चर्चा की गई थी. बाउचर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक बदलाव का दौर है, यह क्रिकेट का खेल है. मुंबई इंडियंस आगे बढ़ रही है. रोहित हमारे लिए शानदार रहे हैं. वह हमारे लिए एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










