
IPL 2022, Mega Auction, Charu Sharma: घर में गेस्ट, चेयरमैन का एक फोन और चारु शर्मा ऑक्शन वेन्यू में तुरंत हाजिर, वो भी बेंगलुरु के ट्रैफिक में
AajTak
मेगा ऑक्शन शुरु होने के ठीक ढाई घंटे बाद एक हादसा हुआ. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की बीच ऑक्शन में तबीयत बिगड़ी जिससे वह स्टेज से नीचे गिर गए.
मेगा ऑक्शन शुरु होने के ठीक ढाई घंटे बाद एक हादसा हुआ. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की बीच ऑक्शन में तबीयत बिगड़ी जिससे वह स्टेज से नीचे गिर गए. इस हादसे के बाद मेगा ऑक्शन को बीच में रोकना पड़ा. हालांकि हादसे के कुछ देर और प्राथमिक उपचार के बाद Hugh Edmeades पहले से बेहतर हो गए लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें आराम देकर एक नए चेहरे को बुलाना ठीक समझा.
नए चेहरे के लिए बेगलुरु में ही मौजूद चारु शर्मा एक बेहतरीन विकल्प साबित हुए. चारु शर्मा ने एक ऑनलाउन प्लेटफॉर्म से बात करते हुए कहा कि उन्होंने उस वक्त तक टीवी भी ऑन नहीं किया था. चारु ने बताया कि उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल का फोन पहुंचा और उन्होंने उनसे साफ शब्दों में कहा, 'जल्दी से तैयार हो और वेन्यू में पहुंचो. यहां एक इमरजेंसी है.'
बातचीत के दौरान चारू ने बताया कि उस वक्त तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी लेकिन वह तुरंत ITC Gardenia होटल की तरफ निकल गए. उन्होंने बताया कि उनका घर उसी होटल के पास था जिस वजह से वह वहां पर बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंच गए. जब ब्रजेश पटेल का फोन चारु शर्मा के पास पहुंचा तब उनके घर में मेहमान आए हुए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












