
IPL 2022, Mega Auction: जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स, जिनकी IPL ऑक्शन में बिगड़ी तबीयत
AajTak
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है. नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. ऑक्शन के दौरान एक अप्रिय घटना घटी, जब नीलामी प्रक्रिया को संचालित कर रहे ह्यूज एडमीड्स की तबीयत बिगड़ गई. एड्मीड्स स्टेज पर ही गिर गए. उस समय वानिंदु हसारंगा की बोली लग रही थी.
ह्यूज ब्रिटिश इंटरनेशनल ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं. क्रिस्टी के नीलामीकर्ता के रूप में उन्होंने 35 साल के करियर में 2,500 से अधिक नीलामियों का आयोजन किया, जिसमें 2.7 बिलियन पाउंड से अधिक की राशि के लिए तीन लाख दस हजार से अधिक लॉट की बिक्री हुई. Hugh Edmeades collapse in the middle of Ipl,I hope he is ok .#IPLMegaAuction2022 #IPLAuction #IPLMegaAuction #IPLAuction2022 pic.twitter.com/oqGuvqtKHj
ह्यूज ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है. 2004 में ह्यूज ने एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी की, जिसमें कुल 74 लाख पाउंड से ज्यादा की राशि जुटाई गई.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












