
IPL 2022, Mega Auction: जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स, जिनकी IPL ऑक्शन में बिगड़ी तबीयत
AajTak
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है. नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. ऑक्शन के दौरान एक अप्रिय घटना घटी, जब नीलामी प्रक्रिया को संचालित कर रहे ह्यूज एडमीड्स की तबीयत बिगड़ गई. एड्मीड्स स्टेज पर ही गिर गए. उस समय वानिंदु हसारंगा की बोली लग रही थी.
ह्यूज ब्रिटिश इंटरनेशनल ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं. क्रिस्टी के नीलामीकर्ता के रूप में उन्होंने 35 साल के करियर में 2,500 से अधिक नीलामियों का आयोजन किया, जिसमें 2.7 बिलियन पाउंड से अधिक की राशि के लिए तीन लाख दस हजार से अधिक लॉट की बिक्री हुई. Hugh Edmeades collapse in the middle of Ipl,I hope he is ok .#IPLMegaAuction2022 #IPLAuction #IPLMegaAuction #IPLAuction2022 pic.twitter.com/oqGuvqtKHj
ह्यूज ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है. 2004 में ह्यूज ने एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी की, जिसमें कुल 74 लाख पाउंड से ज्यादा की राशि जुटाई गई.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












