
IPL 2022: Corona की वजह से फिर भारत से बाहर होगा IPL? आया ये बड़ा अपडेट
AajTak
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी ताज़ा हालात पर नज़र बनाए हुए है और अभी फोकस यही है कि आईपीएल 2022 का सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा.
IPL 2022: क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वापस घर लौटेगा, लेकिन कोरोना की नई लहर ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी ताज़ा हालात पर नज़र बनाए हुए है और अभी फोकस यही है कि आईपीएल 2022 का सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा. सूत्रों की मानें, तो बीसीसीआई का फोकस अभी आईपीएल का मेगा ऑक्शन करवाने पर है. आईपीएल कहां पर होगा, बोर्ड ने अभी इसका कोई फैसला नहीं लिया है. बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत अप्रैल में हो सकती है, जबकि फरवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल ऑक्शन हो सकता है. पिछले साल भी कोरोना की वजह से आधा आईपीएल भारत में और बाकी यूएई में करवाना पड़ा था. अब ताजा स्थिति को देखकर बीसीसीआई अलग-अलग ऑप्शन पर विचार कर रहा है. जिसमें एक ही शहर में सभी मैच कराए जा सकते हैं या फिर एक बार आईपीएल को विदेशी धरती पर करवाया जा सकता है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों ने फिर से उछाल ली है. ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद केस तेजी से बढ़े हैं. रविवार को ही भारत में कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जो इस साल में सबसे अधिक हैं. देश में इस वक्त तीन हजार से ज्यादा केस ओमिक्रॉन वैरिएंट के मिले हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












