
iPhone 16 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च होगा ये फोन, कीमत होगी 7 हजार रुपये से कम
AajTak
POCO C71 Launch Date: पोको अपना नया स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च करने वाला है. कंपनी का नया फोन दमदार फीचर्स के साथ कम बजट में लॉन्च होगा. आप इसे 7 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन iPhone 16 जैसे डिजाइन के साथ आएगा. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और बड़ा डिस्प्ले मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
POCO भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी POCO C71 को लॉन्च करने वाली है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी ने इस फोन का डिजाइन और मुख्य फीचर्स को रिवील कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन Redmi A5 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है.
पोको के अपकमिंग फोन की कीमत और फीचर्स का भी अंदाजा उसके टीजर से लगाया जा सकता है. हैंडसेट UNISOC प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसकी अनुमानित कीमत और फीचर्स.
ये स्मार्टफोन 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट के कैप्शन में एक लिंक भी है, जो Flipkart की माइक्रोसाइट का है. ये स्मार्टफोन 7000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें: POCO X7 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 50MP का दमदार कैमरा
बता दें कि POCO C61 को कंपनी ने 6,999 रुपये में लॉन्च किया था. संभव है कि POCO C71 को भी कंपनी इसी कीमत पर लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ लॉन्च होगा.
अगर ये स्मार्टफोन Redmi A5 का रिब्रांडेड वर्जन हुआ, तो इसके फीचर्स ग्लोबल वर्जन वाले ही होंगे. ग्लोबल मार्केट में Redmi A5 स्मार्टफोन 6.88-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. फोन में UNISOC T7250 प्रोसेसर मिलेगा.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












