
iPhone 11 और iPhone 12 के रंग उड़ रहे हैं! क्वॉलिटी इश्यू या फिर कुछ और...
AajTak
iPhone की बिल्ड क्वॉलिटी शानदार होती है. अब एक खबर आ रही है कि नए आईफोन के कुछ युनिट्स के रंग उड़ रहे हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट.
iPhone 12 के टॉप वेरिएंट की कीमत भारत में 1 लाख 59 हजार रुपये है. सोचिए, अगर आपने 1 लाख 59 हजार रुपये दे कर iPhone खरीदा और उसका रंग उड़ जाए? कैसा लगेगा? ये तो उदाहरण के लिए हमने टॉप वेरिएंट की बात की है. अब आपको बताते हैं दरअसल रिपोर्ट क्या है. रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 12 का रेड वेरिएंट मोबाइल की बॉडी से कलर छोड़ रहा है. रेड वेरिएंट को (PRODUCT)RED™ कहा जाता है, क्योंकि इस वेरिएंट को कंपनी कौज के लिए बनाती है. बहरहाल ये सिर्फ समस्या सिर्फ iPhone 12 ही नहीं, बल्कि iPhone 11 के साथ भी आ रही है. iPhone 12 का रेड वेरिएंट अल्युमिनियम चेस्सी से कलर छोड़ रहा है. इस वजह से इसका कलर रेड से ऑरेंज हो रहा है. SvetApple.sk की एक रिपोर्ट में दिखाया गया है कि iPhone 12 का साइड रेड कलर से ऑरेंज हो रहा है. इसको दिखाने के लिए इमेज भी शेयर की गई है. ये दिक्कत iPhone 11 और iPhone SE (2020) में भी आ रही है. इसको लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की है.More Related News













