
IPC Section 171G: चुनाव के संबंध में दिया कोई झूठा बयान तो इस धारा के तहत मिलेगी सजा
AajTak
आईपीसी की धारा 171G (IPC Section 171G) में निर्वाचन के सिलसिले में मिथ्या कथन कहने पर सजा का प्रावधान किया गया है. चलिए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 171G इस संबंध में क्या कहती है?
Indian Penal Code: भारतीय दंड संहिता में चुनाव (Election) और मतदान (Voting) से जुड़े कई तरह के प्रावधान (Provision) किए गए हैं. साथ ही उनकी सजा भी आईपीसी में परिभाषित की गई है. इसी प्रकार से आईपीसी की धारा 171G (IPC Section 171G) में निर्वाचन के सिलसिले में मिथ्या कथन कहने पर सजा का प्रावधान किया गया है. चलिए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 171G इस संबंध में क्या कहती है?
आईपीसी की धारा 171G (Indian Penal Code Section 171G) भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171G (Section 171G) में चुनाव (Election) में निर्वाचन (Election) के सिलसिले में मिथ्या कथन (False statement) कहने यानी चुनाव को लेकर झूठे बयान देने के संबंध में जानकारी मिलती है. IPC की धारा 171G के अनुसार, जो कोई निर्वाचन के परिणाम (Election results) पर प्रभाव डालने के आशय (Intent to influence) से किसी अभ्यर्थी के वैयक्तिक शील या आचरण (Personal character or conduct of the candidate) के सम्बन्ध में तथ्य का कथन तात्पर्यित (Statement implied) होने वाला कोई ऐसा कथन करेगा या प्रकाशित (Published) करेगा, जो मिथ्या है, और जिसका मिथ्या (False) होना वह जानता या विश्वास करता है अथवा जिसके सत्य होने का वह विश्वास नहीं करता है, वह जुर्माने से दण्डित (Punished with Fine) किया जाएगा. यह एक जमानती (Bailable) और गैर-संज्ञेय अपराध (Non-cognizable offenses) है और प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट (First Class Magistrate) द्वारा विचारणीय है. यह अपराध समझौता योग्य नहीं (Not negotiable) है.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 171F: चुनाव पर डाला अनुचित प्रभाव या किया फर्जी मतदान तो इस धारा के तहत मिलेगी सजा
क्या होती है आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक (Citizen) द्वारा किये गये कुछ अपराधों (certain offenses) की परिभाषा (Definition) और दंड (Punishment) का प्रावधान (Provision) करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना (Indian Army) पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी (IPC) जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.
अंग्रेजों ने लागू की थी IPC ब्रिटिश कालीन भारत (British India) के पहले कानून आयोग (law commission) की सिफारिश (Recommendation) पर आईपीसी (IPC) 1860 में अस्तित्व में आई. और इसके बाद इसे भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के तौर पर 1862 में लागू किया गया था. मौजूदा दंड संहिता को हम सभी भारतीय दंड संहिता 1860 के नाम से जानते हैं. इसका खाका लॉर्ड मेकाले (Lord Macaulay) ने तैयार किया था. बाद में समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.






