
Instagram New Feature: अब आपके दोस्तों के वॉल पर सीधे नहीं दिखेगी Instagram Reels पोस्ट, जल्द मिलेगा नया फीचर
ABP News
Instagram Unique Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स को एक और कमाल का फीचर मिलने वाला है. इस फीचर का नाम ‘Reduce visibility to followers’ रखा गया है. कंपनी की ओर से इस पर टेस्टिंग की जा रही है.
Instagram Testing New Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) का नए फीचर्स जोड़ने का सिलसिला नए साल में भी जारी है. कंपनी एक के बाद एक कई फीचर्स (New Features) लॉन्च कर चुकी है. इसी कड़ी में कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इस फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक और कमाल का फीचर मिलने वाला है. इस फीचर का नाम ‘Reduce visibility to followers’ रखा गया है. कंपनी की ओर से इस पर टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.
पहले फीचर को समझें
