
India Vs West Indies 1st T20 Score Update: 32 रन और 5 विकेट... वेस्टइंडीज में ऐसे हुई टीम इंडिया की फजीहत, जीता मैच गंवाया
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हार के साथ शुरुआत हुई. सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. मैच आखिरी बॉल तक गया, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम का यह 200वां टी20 मुकाबला था, लेकिन इसे जीत के साथ यादगार नहीं बना सके.
India Vs West Indies 1st T20 Score Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास जीत से आगाज करने का शानदार मौका था, लेकिन उसने यह गंवा दिया. सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज को 149 रनों पर समेट दिया था.
इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम के पास यह मैच जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन अपनी ही एक गलती के कारण टीम ने यह मैच गंवा दिया. दरअसल, 150 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बना लिए थे.
आखिरी 32 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
मगर इसके बाद टीम ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण पूरा मैच ही गंवाना पड़ गया. दरअसल, इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए. सबसे पहले 16वें ओवर में ही 113 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई.
यानी भारतीय टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 32 रन बनाने में ही गंवा दिए. इस तरह जीता हुआ मैच टीम ने गंवा दिया. यदि इस दौरान कोई एक भी बल्लेबाज संभल जाता, तो इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. इस दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के रूप में बड़े विकेट गंवाए.
गिल, पंड्या, संजू कोई नहीं चल सका

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












