
India vs Pakistan Match in 2024: 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 3 मैच... जानिए 2024 में कितनी बार होगी टक्कर
AajTak
नए साल के जश्न के बीच क्रिकेट की दुनिया में भी भारत समेत बाकी सभी टीमें अपने नए मिशन में जुट गई हैं. क्रिकेट में फैन्स को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैन्स को पिछले साल यानी 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बड़े मैच देखने को मिले थे. तीनों में ही भारत की धाक देखने को मिली थी.
India vs Pakistan Match in 2024: दुनियाभर में इस समय नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. 2023 को विदाई देते हुए लोगों ने दमदार अंदाज में 2024 का स्वागत किया है. क्रिकेट की दुनिया में भी भारत समेत बाकी सभी टीमें अपने नए मिशन में जुट गई हैं.
क्रिकेट में फैन्स को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैन्स को पिछले साल यानी 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बड़े मैच देखने को मिले थे. तीनों में ही भारत की धाक देखने को मिली थी.
ICC टूर्नामेंट ही टकराते हैं भारत-पाकिस्तान
मगर अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि नए साल यानी 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच कितने महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं? हालांकि यहां बता दें कि भारत और पाकिस्तान 2012 के बाद से ही सिर्फ ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में ही आमने-सामने आते हैं.
दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. आखिरी सीरीज 2012 में खेली गई थी, जब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी. ऐसे में यह भी समझना जरूरी है 2024 में सिर्फ एक ही आईसीसी टूर्नामेंट होना है.
15 टेस्ट, 18 टी20, 3 वनडे... भारतीय टीम को 2024 में नहीं मिलेगा आराम, देखिए कहां-क्या खेलेंगे

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












