
India vs New Zealand, World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास... विराट कोहली ने दिग्गजों को पछाड़ा, भारत-न्यूजीलैंड मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड
AajTak
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली के दम पर भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना विजय रथ जारी रखा है. भारतीय टीम ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इस मैच में शमी और कोहली ने कई धांसू रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आइए जानते हैं मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.
India vs New Zealand, World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. टीम ने रविवार (22 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेला, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिर चेज मास्टर विराट कोहली हीरो रहे, जिन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. शमी 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि कोहली ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस मुकाबले में 11 धांसू रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...
पहला रिकॉर्ड तो यही है कि वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब न्यूजीलैंड की टीम को पावरप्ले में कोई विकेट नहीं मिला. इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तोड़ा है यानी कीवी टीम को पावरप्ले में विकेट नहीं लेने दिए. रोहित-गिल ने 71 रनों की पार्टनरशिप की थी.
धर्मशाला में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट
दूसरा रिकॉर्ड धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज का है. दरअसल, इस मैच में कीवी टीम ने 274 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है.
यह भारतीय टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रचा है. इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












