
India vs Australia World Cup 2023 Match: किंग कोहली ने सचिन-पोंटिंग सबको पछाड़ा... भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इस मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बने हैं...
India vs Australia World Cup 2023 Match: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में धांसू रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलते हुई कंगारू टीम को चारों खाने चित्त कर दिया.
कोहली इस पारी के दम पर दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का धांसू रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि इस मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो धांसू रिकॉर्ड
पहला रिकॉर्ड तो यह है कि भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 4 बार शिकस्त मिली है. यह भारतीय जमीन का धांसू रिकॉर्ड है. दूसरा रिकॉर्ड है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी वर्ल्ड कप में 1987 से अब तक चेन्नई के मैदान पर पहली बार कोई मैच हारी है. उसने अब तक इस मैदान पर 4 में से 3 मैच जीते हैं.
सबसे कम रनों पर 3 विकेट गंवाकर मैच जीतने वाली टीमें
2 रन - भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023* 4 रन- भारत vs जिम्बाब्वे, एडिलेड, 2004 4 रन- श्रीलंका vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2009 5 रन- श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, ढाका, 1998

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












