
India vs Afghanistan, World Cup 2023: भारत-अफगानिस्तान मैच में होगी रनों की बरसात, आज दिल्ली में दबंग मुकाबला
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का यह अपना दूसरा मुकाबला है. जबकि एकदूसरे के खिलाफ दोनों टीमें कुल चौथी बार वनडे मैच खेलेंगी.
India vs Afghanistan, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर यह अफगानिस्तान का भी दूसरा मुकाबला है. उसने पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 6 विकेट से हार मिली थी.
भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा चौथा वनडे
बता दें कि अफगानिस्तानी टीम पहली बार भारत के खिलाफ उसी के घर में कोई वनडे मुकाबला खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. जबकि एक मैच टाई रहा था. यह दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे मुकाबला होगा.
साथ ही भारतीय टीम दिल्ली में चौथी बार वर्ल्ड कप मुकाबला खेलेगी. इससे पहले तीन में 2 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. एक मुकाबले में श्रीलंका से 1996 में हार झेलनी पड़ी थी. इस बार भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
दिल्ली के मैदान पर होगी रनों की बरसात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












