
IND vs ZIM 1st ODI: गब्बर की दहाड़, दीपक चाहर का कमबैक, पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऐसे जिम्बाब्वे को रौंदा
AajTak
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से मात दे दी है. 190 रनों के टारगेट को भारत ने 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद रहे. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार शुरुआत की है. गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. टीम इंडिया की जीत में उसके गेंदबाजों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा.
ऐसी रही भारतीय पारी
190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. धवन ने पारी की शुरुआती गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर शानदार शुरुआत की. लेकिन इसके बाद वह रन बनाने के लिए थोड़े बहुत संघर्ष करते दिखे. एक समय धवन 49 गेंद खेलकर 27 रन पर थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पारी में मोमेंटम हासिल किया और 76 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे.
दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी पहले धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ ली. नतीजतन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 30.5 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी. धवन ने 113 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. वहीं शुभमन गिल 72 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.
जिम्बाब्वे की रही खराब शुरुआत
जिम्बाब्वे की पारी की बात करें तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 11वें ओवर में 31 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे. सबसे पहले छठे ओवर में इनोसेंट काया (4 रन) ने दीपक चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया. फिर चाहर के अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज तादिवनाशे मरुमानी (08) भी सैमसन को कैच दे बैठे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












