
IND vs WI LIVE: दिल्ली टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू, टीम इंडिया को विकेट की दरकार,जॉन कैम्पबेल-शाई होप डटे
AajTak
India vs West Indies, 2nd Test Day 4: दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इनिंग्स के आधार पर बड़ी लीड ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने अच्छी बैटिंग की है.
India vs West Indies, 2nd Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. आज (13 अक्टूबर) इस मुकाबले का चौथा दिन है. वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. वेस्टइंडीज का स्कोर 175 रन के पार जा चुका है और उसके दो विकेट गिरे हैं. जॉन कैम्पबेल और शाई होप नॉटआउट बल्लेबाज हैं.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की लीड मिली और उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी. यानी शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. दिल्ली टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
फॉलोऑन खेलेत हुए वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग्स में तेजनारायण चंद्रपॉल (10 रन) और एलिक अथानाज (7 रन) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. 35 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप करके विंडीज की वापसी कराई है. कैम्पबेल अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं शाई होप भी अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में अच्छी लय में दिखे हैं.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
विकेट पतन: 17-1 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 8.3 ओवर), 35-2 (एलिक अथानाज, 14.3 ओवर)
वेस्टइंडीज की पहली पारी: कुलदीप यादव ने जड़ा 'पंजा' पहली पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एलिक अथानाज (41 रन), शाई होप (36 रन) और सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (34 रन) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए. भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं. तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता हाथ लगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












