
IND vs SL ODI Series: हार्दिक उप-कप्तान, सूर्या मिस्टर परफेक्शनिस्ट...वनडे सीरीज में क्या-क्या नया देखने को मिलेगा
AajTak
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है. इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का भी जलवा देखने को मिलेगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही है. टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा फिर से संभालने जा रहे हैं. रोहित अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर रहे थे. पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के जरिए भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू करना चाहेगी. इस सीरीज में उन सीनियर्स खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो संभवत: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वैसे वनडे सीरीज में भारतीय फैन्स को कुछ नई चीजें भी देखने को मिलेगी.
क्लिक करें- वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर
हार्दिक पंड्या उप-कप्तान: वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम के उप-कप्तान हैं. हार्दिक को पहली बार ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हार्दिक से पहले केएल राहुल यह जिम्मेदारी संभालते थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया. हार्दिक ने हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. हार्दिक पंड्या अरसे बाद वनडे मैच खेलेंगे. आखिरी बार हार्दिक ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर ओडीआई मुकाबला खेला था.
नई ओपनिंग जोड़ी: इस वनडे सीरीज में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी धवन संभालते थे, लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है. शुभमन गिल के पास इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेंगे.
क्लिक करें- 12 साल का इंतजार फिर धुआंधार, सूर्यकुमार यादव कैसे बन गए नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












