
IND vs SA 2nd Test Score: 00 रन और 6 विकेट... ऐसे भारत के नाम हुआ टेस्ट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में बुधवार (3 जनवरी) से खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अब तक किसी भी टीम ने नहीं बनाया था. दरअसल, भारतीय टीम ने बगैर कोई रन बनाए अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए.
IND vs SA 2nd Test Score, India Vs South Africa: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में बुधवार (3 जनवरी) से खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन ही दो पारियां खत्म हो गईं और कुल 23 विकेट भी गिरे. इस तरह पहले बेहद रोमांचक खेल देखने को मिला है.
इस मैच में भारतीय टीम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अब तक किसी भी टीम ने नहीं बनाया था. दरअसल, भारतीय टीम ने बगैर कोई रन बनाए अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए. वो ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.
दरअसल, मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. इसके बाद पूरी टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंधी में तिनकों की तरह बिखर गई. पहली पारी में अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हो गई. यह किसी भी टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में सबसे छोटा स्कोर भी है. पहली पारी में सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके.
भारतीय टीम की संभली शुरुआत
हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में ठीकठाक शुरुआत की. उसने 17 रनों पर यशस्वी जायसवाल (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया. उसके बाद रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ने भारतीय पारी को संभाला. इसके बाद नंबर-4 पर आकर विराट कोहली ने 46 रनों की पारी खेली.
इस तरह भारतीय टीम ने 33 ओवरों में 4 विकेट पर 153 रन बना लिए थे. साथ अफ्रीकी टीम पर पहली पारी में 98 रनों की बढ़त भी बना ली थी. यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीकी टीम को दबाव में ला सकती है. मगर यहां से एक अनहोनी हो गई और पूरी बाजी ही पलट गई.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












