
IND vs PAK, Asia Cup 2025 Playing 11: अर्शदीप सिंह और ये खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बड़े फेरबदल, पाकिस्तान ने भी बदला कॉम्बिनेशन
AajTak
Asia Cup 2025, IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले के लिए भारतीय कॉम्बिनेशन में हेरफेर देखने को मिला है. भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में बूम बूम बुमराह खेलने उतरे हैं.
Asia Cup 2025, India vs Pakistan Playing 11: एशिया कप 2025 के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. 21 सितंबर (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यानी पाकिस्तानी टीम को पहले बैटिंग करनी पड़ी है.
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें थीं. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग-स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग-11 में वापसी हुई. जबकि फास्ट बॉलर्स हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा.
यह भी पढ़ें: 7वीं डिवीजन की टीम है... एशिया कप के बीच इस दिग्गज ने पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज
ओमान के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह प्लेइंग-11 का हिस्सा थे क्योंकि जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती को भी आराम दिया गया था. ओमान के खिलाफ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सिर में चोट लग गई थी, हालांकि वो पूरी तरह से ठीक हैं और इस मुकाबले में भारतीय एकादश का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान की टीम में बदलाव हुआ या नहीं? दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम ने भी दो बदलाव किए. बैटिंग ऑलराउंडर खुशदिल शाह और बल्लेबाज हसन नवाज इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह हुसैन तलत और फहीम अशरफ प्लेइंग-11 में शामिल किए गए, जो ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को सलामी बल्लेबाज सैम अयूब से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अयूब लगातार तीन मैचों में डक पर आउट हुए थे.
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 14 सितंबर (रविवार) को इसी मैदान पर दोनों टीम्स के बीच मुकाबला खेला गया था. तब भारतीय टीम ने मुकाबले को 7 विकेट से जीता था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वो जीत भारतीय सेना को डेडिकेट किया था.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.










