
IND vs NZ Final, Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के चंगुल में दूसरी बार फंसे न्यूजीलैंड के गेंदबाज... टूर्नामेंट में बने भारत के टॉप स्कोरर
AajTak
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 106 रनों पर 2 विकेट गंवाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाज की. उन्होंने 62 गेंदों पर 48 रन जड़े.
IND vs NZ Final, Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला इस ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर चल रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले, जिसमें दो फिफ्टी जड़ी. श्रेयस ने इसी सीजन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दूसरी बार अपने चंगुल में फंसाया और जमकर धोया.
दरअसल, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में टक्कर हुई. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 106 रनों पर 2 विकेट गंवाए.
श्रेयस भारत की ओर से बने टॉप स्कोरर
इसके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाज की. उन्होंने 62 गेंदों पर 48 रन जड़े. इस दौरान 2 छक्के और इतने ही चौके लगाए. इससे पहले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली थी और उसके जबड़े से जीत छीन ली थी.
इस पारी के बदौलत श्रेयस अय्यर अब ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टूर्नामेंट में श्रेयस के बल्ले से 5 मैचों में 241 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी जमाई हैं. श्रेयस का औसत भी 60.25 का रहा.
टूर्नामेंट में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस दूसरे बल्लेबाज हैं. जबकि न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 263 रन जड़े हैं. टॉप-5 स्कोरर में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










