
IND vs NZ 2nd ODI: उमरान या शार्दुल... दूसरे वनडे में किसे मिलेगा चांस? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया जवाब
AajTak
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी पारस म्हाम्ब्रे ने बॉलिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बात की. म्हाम्ब्रे ने कहा कि शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं. शार्दुल को पहले वनडे में खेलने का मौका मिला था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी (शनिवार) को रायपुर में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से जीत हासिल की थी. ऐसे में रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया था, जिसे लेकर कुछ सवाल उठे थे. हालांकि शार्दुल ठाकुर मैच के आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल को आउट करके टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे थे. अब शार्दुल ठाकुर को खिलाए जाने पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने चुप्पी तोड़ी है.
क्लिक करें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन बने विराट कोहली, आलोचकों को सुनाई खरी खरी
पिच देखकर लेंगे फैसला: म्हाम्ब्रे
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं. उन्होंने कहा, 'शार्दुल ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना. वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं, जिस तरह से उमरान आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर काफी खुशी होती है. रफ्तार भी काफी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है. उमरान को खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन की जरूरत पर निर्भर करेगा.'
उमरान को बताया तुरुप का इक्का

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












