
IND vs ENG, T20 World Cup 2024: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इंग्लैंड की 'IPL टीम' को देनी होगी मात, ये 8 खिलाड़ी मचा सकते हैं बवाल
AajTak
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाना होगा. भारत की तरह इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे की कमजोरियों को बखूबी जानते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला 27 जून (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने 2 मैच हारे हैं. ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी हाई रहने वाला है.
इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल का खासा अनुभव
हालांकि बड़े मैचों में इंग्लैंड को कमतर आंकना बड़ी भूल होगी. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इंग्लैंड से ही सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से हारी थी. इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में वे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे की कमजोरियों को जानते हैं.
The defending champions appear chill ahead of the semi-final clash against India 🤩#T20WorldCup pic.twitter.com/3QueyvXbzW
देखा जाए तो इंग्लैंड के स्क्वॉड में मौजूद 15 खिलाड़ियों में 8 ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन (आईपीएल 2024) में भाग लिया था. इनमें जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), विल जैक्स, रीस टॉप्ली (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), सैम करन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन (तीनों पंजाब किंग्स) का नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं भारत का सामना इंग्लैंड की 'आईपीएल टीम' से होने जा रहा है.
भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुयाना में 27 जून के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 'सुबह में बारिश होगी और दोपहर में तूफान आएगा, अधिकतम तापमान 86 डिग्री फैरेनहाइट रहेगा. हवा 10 से 15 मील प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-पूर्व की ओर चलेगी, बारिश की संभावना 75% है.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












