
IND vs ENG Playing 11: भारत के खिलाफ नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान... जो रूट की वापसी
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ी बात जो रूट को लेकर रही है. इस स्टार बल्लेबाज की 13 महीने बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
IND vs ENG Playing 11 for Nagpur ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ी बात जो रूट को लेकर रही है. इस स्टार बल्लेबाज की 13 महीने बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
रूट ने आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर को खेला था. रूट के आने से इंग्लैंड टीम काफी मजबूत होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. इस टी20 सीरीज में जो रूट को नहीं खिलाया था. इस कारण रूट साउथ अफ्रीका लीग (SA20) में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलने गए थे. अब वहीं से लौटे हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.










