
IND vs ENG, 4th Test Playing 11: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव! इस खिलाड़ी को मिलेगा दोबारा मौका
AajTak
India Playing XI Old Trafford Test: क्या मैनचेस्टर टेस्ट के लिए करुण नायर की छुट्टी तय है. क्या साई सुदर्शन को फिर मौका मिल सकता है? चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए यह बड़ा सवाल है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट 23 जुलाई से होना है.
India Playing XI Old Trafford Test: टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर भले ही दूसरा मौका (सेकेंड चांस) मिला हो, लेकिन वो इसका फायदा उठाते नहीं दिखे. आठ साल बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे 33 साल के नायर ने कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. खासकर उछाल लेती गेंदों के सामने उनकी परेशानी साफ नजर आई.
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स की अंदर आती गेंद पर उन्होंने शॉट नहीं खेला और एलबीडब्ल्यू हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को नायर से मजबूती की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.
अब जब भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होना है, तो टीम मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लेना होगाा. क्या करुण पर भरोसा बनाए रखें या युवा साई सुदर्शन को मौका दें. अभिमन्यु ईश्वरन भी एक ऑप्शन हैं.
साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट के बाद बाहर किया गया था, जबकि उन्होंने डेब्यू टेस्ट में कुछ खास गलत नहीं किया था. अब माना जा रहा है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्हें फिर से मौका मिल सकता है और करुण नायर बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? लॉर्ड्स में हार के बाद कप्तान गिल ने खोल दिया राज
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मौजूदा कमेंटेटर दीप दासगुप्ता का भी मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम साई सुदर्शन में इन्वसमेंट करे. दीप दासगुप्ता ने पीटीआई से कहा- करुण को मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह भरोसा नहीं दिलाया. वो कभी-कभी कंफर्टेबल दिखते हैं, लेकिन कई सवाल अब भी बाकी हैं. साई युवा हैं, और भविष्य के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
