
IND vs ENG, 4th Test Day 5 Live Score: मैनचेस्टर टेस्ट में आज फैसले का दिन, शुभमन गिल-केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी, शुरू हुआ आखिरी दिन का खेल
AajTak
ENG vs IND, 4th Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर है. इस मुकाबले का आज पांचवां एवं निर्णायक दिन है. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है.
India vs England 4th Test Match Day 5:: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हो रहा है. आज (27 जुलाई) इस मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है. शुभमन गिल और केएल राहुल नाबाद हैं.
बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर सिमटी. यानी मेजबान इंग्लैंड ने भारत पर 311 रनों की बड़ी लीड बनाई. इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन ही बना पाई थी. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में उसके लिए ये मुकाबला काफी अहम है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पांचवें दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
ऐसी रही है भारत की दूसरी पारी भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. दोनों ही बल्लेबाजों को पहले ही ओवर क्रिस वोक्स ने चलता किया. दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला. शुभमन और राहुल ने चौथे दिन के दूसरे और तीसरे सेशन में सधी बल्लेबाजी की और कोई विकेट गिरने नहीं दिया.
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
विकेट पतन- 0-1 (यशस्वी जायसवाल, 0.4 ओवर), 0-2 (साई सुदर्शन, 0.5 ओवर)
इंग्लैंड की पहली पारी: जो रूट और बेन स्टोक्स ने जड़े शतक इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने शानदार 150 रन बनाए. रूट ने 248 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 198 बॉल पर 141 रनों की पारी खेली. जैक क्राउली (84 रन), बेन डकेट (94 रन) और ओली पोप भी इंग्लैंड की ओर से अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे. भारत की तरफ से स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलाताएं हासिल हुईं. अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट झटका.

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...

मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच ये फैसला लिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच संबंधों में उस वक्त और खटास आई, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद वह भारत आ गई थीं.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2026 में खेलने में असमर्थ रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. इससे साफ हो गया है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे.







