
IND Vs ENG 1st T20I Story: जब बल्ला लेकर मारने दौड़ा भारतीय क्रिकेटर... टी20 की पहली ही जंग में उड़ गए थे इंग्लैंड के होश
AajTak
इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां उसे 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टी20 मैच 22 जनवरी को होगा. क्रिकेट इतिहास में जब भारतीय टीम और इंग्लैंड पहली बार टी20 मैच में आमने-सामने आई थीं, तब काफी रोमांचक जंग देखने को मिली थी...
India Vs England 1st T20I Match Story: एक दिसंबर 2006... यह वो तारीख है, जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम ने कदम रखा था. इसी तारीख को टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के मैदान पर 6 विकेट से पटखनी दी थी. यह पहले और भारत के ऐतिहासिक टी20 मैच में वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी संभाली थी.
इसके करीब 9 महीने बाद सितंबर 2007 में भारतीय टीम की क्रिकेट के जनक इंग्लैंड से टक्कर हुई. यह टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही सीजन का काफी यादगार मुकाबला रहा है. 19 सितंबर को हुए इस मैच को इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
यह मैच जहां भारतीय टीम के लिए खुशियों भरा रहा, तो दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए होश उड़ा देने वाला रहा था. ग्रुप-ई के तहत टूर्नामेंट का यह 21वां मुकाबला डरबन में खेला गया था. मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.
इसके बाद गौतम गंभीर और सहवाग ने ओपनिंग में धुआं-धुआं कर दिया. दोनों ने मिलकर 89 गेंदों पर 136 रनों की आतिशी पार्टनरशिप कर डाली. गंभीर ने 41 गेंदों पर 58 और सहवाग ने 52 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. यहां से टीम ने 3 विकेट जल्दी गंवाए और स्कोर 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन हो गया था.
लग रहा था कि अच्छी शुरुआत के बाद टीम छोटे स्कोर पर ही सिमट जाएगी. मगर यहां से युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला. उन्होंने अपनी बैटिंग से अंग्रेज गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. 18 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 171 रन जड़ दिए थे. इसी ओवर में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे मैच का रुख ही पलट दिया और इसे ऐतिहासिक बना दिया.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.











