
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में अंग्रेज गेंदबाज पर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप... गेंद के साथ की ये 'हरकत', VIDEO
AajTak
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी विवादों में आ गए. कॉर्स पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन (26 जुलाई) भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की अटूट पार्टनरशिप की.
इस पार्टनरशिप के चलते भारत ने चौथे दिन स्टम्प तक दो विकेट पर 174 रन बना लिए. भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. अब पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुकाबला ड्रॉ हो सकता है. दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश भारत को जल्द से जल्द ऑलआउट करने की होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन-राहुल की बैटिंग, बेन स्टोक्स की फिटनेस... ये 5 फैक्टर तय करेंगे मैनचेस्टर टेस्ट का नतीजा
इस मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स विवादों में आ गए. कॉर्स पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पूरा मामला भारतीय टीम की दूसरी पारी का है. 12वें ओवर में शुभमन गिल ने कार्स की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए. इसके बाद, ब्रायडन कार्स ने बॉल के चमकीले हिस्से को अपने जूतों से जानबूझकर दबाया. उन्होंने गेंद को उस तरह से नहीं रोका जैसे खिलाड़ी आमतौर पर करते हैं. बल्कि उन्होंने गेंद को नीचे दबाकर उसका एक हिस्सा घिसने की कोशिश की.
पोंटिंग भी कार्स की इस 'हरकत' से हैरान चूंकि गेंद तभी स्विंग नहीं हो रही थी, ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए मौके नहीं बन पा रहे थे. इसी चलते ब्रायडन कार्स ने शायद गेंद के साथ ये सलूक किया, ताकि उसका एक साइड खराब हो और बॉल रिवर्स स्विंग करने लगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कार्स की इस हरकत को पकड़ लिया. पोंटिंग नें लाइव कमेंट्री के दौरान कहा, 'यह ब्रायडन कार्स के आखिरी ओवर की बात है. फॉलो-थ्रू में उन्होंने गेंद को रोका और फिर अचानक... उफ! उनके स्पाइक्स गेंद के चमकदार हिस्से में धंस गए.'
साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए थे. स्मिथ और वॉर्नर पर 1-1 साल, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था. आज भी फैन्स स्टीव स्मिथ को उस एक घटना के लिए ट्रोल करते हैं. अब देखना होगा कि ब्रायडन कार्स के मामले में कुछ एक्शन होता है या नहीं...

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...









