
IND vs ENG: पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, घायल ऋषभ पंत को लेकर बैटिंग कोच ने दिया ये अपडेट, VIDEO
AajTak
भारतीय टीम की कोशिश पांचवें दिन मैच बचाने पर होगी. पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंजरी से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. चौथे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए. केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. भारत ने अपनी पहली पारी में 358 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 669 रन बनाए थे.
अब भारतीय टीम की कोशिश पांचवें दिन मैच बचाने पर होगी. पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने चौथे दिन के खेल के बाद इस बात की पुष्टि की है. सितांशु कोटक ने कहा, 'ऋषभ कल बल्लेबाज़ी करेंगे.'
ऋषभ पंत यदि बैटिंग के लिए उपलब्ध नहीं होते, तो चौथी पारी में भारत के पास एक बल्लेबाज कम हो जाता, जो इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम और मैनचेस्टर की मुश्किल पिच पर भारत के लिए भारी पड़ जाता. हालांकि ऋषभ पंत के लंदन के ओवल मैदान पर 31 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होने की पूरी संभावना है.
ऋषभ पंत को कब लगी चोट? ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. तब गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तब रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. फिर पंत दर्द के बावजूद दूसरे दिन जरूर बैटिंग करने आए और 54 रनों का योगदान दिया. शुरुआती स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, ऐसे में ऋषभ पंत कम से कम छह हफ्ते के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहेंगे.
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट 0 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 174 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हो चुकी है. चूंकि पांचवें दिन पूरा खेल बाकी है, ऐसे में बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रोल काफी अहम हो जाता है.

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बहस को भावनाओं से हटाकर आंकड़ों की कसौटी पर परखा गया. इसके लिए पिछले 2 साल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों को आधार बनाया गया. इस अवधि में जो रूट ने रनों की निरंतरता और उन्हें बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता- दोनों में बाकी बल्लेबाजों से साफ बढ़त बनाई.












