
IND vs ENG: 'धोनी से भी बड़े बल्लेबाज हैं ऋषभ पंत...', आंकड़ों के साथ इस दिग्गज ने की तुलना
AajTak
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान देते हुए ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ करार दिया है. यहां तक कि उन्होंने पंत को महेंद्र सिंह धोनी से भी ऊपर रखा. यह बयान पंत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतक जड़ने के बाद आया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान देते हुए ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ करार दिया है. यहां तक कि उन्होंने पंत को महेंद्र सिंह धोनी से भी ऊपर रखा. यह बयान पंत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतक जड़ने के बाद आया है.
मांजरेकर ने कहा, 'मैं हमेशा यह देखता हूं कि शतक कहां बनाए गए हैं. पंत ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं. ये कठिन परिस्थितियां होती हैं.' जहां धोनी ने विदेशी धरती पर 48 टेस्ट में 2496 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 32.84 रहा है और सिर्फ 1 शतक (पाकिस्तान में) है, वहीं पंत ने अब तक 30 टेस्ट में 1976 रन बनाए हैं, औसत 39.52, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पंत-गिल और यशस्वी की पारी देख याद आया 22 साल पुराना किस्सा, टीम इंडिया को मिली 'त्रिमूर्ति'
मांजरेकर ने यह भी कहा कि धोनी के शतक अपेक्षाकृत आसान पिचों पर आए हैं. उन्होंने कहा कि धोनी के शतक, पूरी इज्जत के साथ कहूं, भारत जैसी आसान पिचों पर ज्यादा आए हैं. टेस्ट क्रिकेट में तो पंत धोनी से बहुत आगे हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पंत कई बार 90 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं- टेस्ट में अब तक 7 बार, और लीड्स में भी वे नर्वस नाइंटी के खतरे में दिखे.
संजय ने कहा कि मैं थोड़ा घबराया हुआ था जब पंत 90 के पार पहुंचे, लगा कहीं 8वीं बार 90 में आउट ना हो जाएं. लेकिन वो एक ताज़ी हवा के झोंके जैसे हैं. मांजरेकर ने इंग्लिश दर्शकों की भी तारीफ की, जो अच्छे क्रिकेट की कद्र करते हैं. ऋषभ पंत की 134 रनों की पारी ने भारत को 471 रनों के मज़बूत पहले पारी स्कोर तक पहुंचाया. अब उप-कप्तान के तौर पर उनकी भूमिका इंग्लैंड को जल्द समेटने में अहम होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने एक हाथ से छक्का जड़कर पूरा किया शतक... फिर रिपीट किया IPL वाला 'बैकफ्लिप' सेलिब्रेशन, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












