
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शतक जड़कर बना दिया 'महारिकॉर्ड', धोनी-साहा को छोड़ा पीछे
AajTak
पंत ने अपनी इस तूफानी पारी में कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पंत ने अपना शतक पूरा करने के दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. पंत का इंग्लैंड में ये तीसरा टेस्ट शतक रहा. पंत कुल मिलाकर विदेशी जमीन पर 5 और अपने घर में 2 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक और शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले नामित विकेटकीपर बन गए हैं. यह उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक है, जिससे उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6 शतक) और ऋद्धिमान साहा (3 शतक) को पीछे छोड़ दिया है.
पंत ने अपनी इस तूफानी पारी में कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पंत ने अपना शतक पूरा करने के दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. पंत का इंग्लैंड में ये तीसरा टेस्ट शतक रहा. पंत कुल मिलाकर विदेशी जमीन पर 5 और अपने घर में 2 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं.
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट में पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी निभाई और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. पंत की यह पारी ना केवल तकनीकी दृष्टि से मजबूत रही, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके आत्मविश्वास और आक्रामक शैली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय टेस्ट टीम के स्तंभ हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.













